1. मेष
अ,च, चू, चे, ला, ली, लू, ले
व्यक्तिव
मेष राशि का स्वामी मंगल होता है, इस राशि के व्यक्ति काफी दृढ़ निश्चयी होते हैं और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीते हैं. आमतौर पर ये स्वभाव से जिद्दी होते हैं. इसके अलावा ये किसी भी तरह का समझौता करना पसंद नहीं करते हैं. इसे लोगो को गुस्सा बहुत जल्दी आता है, लेकिन दिल के बहुत साफ होते, यही वजह है कि इस राशि के लोगों की गिनती उन लोगों में की जाती है जो हर काम में सबसे आगे रहते हैं.
भविष्य
मेष राशि के लोग भाग्य से ज्यादा कर्म को मानते है, इस राशि वाले लोग जीवन मे काफी सफल होंगे, हालांकि उन्हें ये सफलता उन्हें आसानी से नही मिलेगी, इसके लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ेगा, ये बात अलग है कि संघर्ष से इस राशि के लोग कभी पीछे नही हटते है, इस राशि के लोगो के ज्यादातर निर्णय सही होंगे, लेकिन कभी कभी अपने भावुक स्वभाव की वजह से ये गलत निर्णय ले सकते है. स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से इनका जीवन काफी उतारचढ़ाव वाला रहेगा, जीवन मे इन्हें काफी स्वास्थ्य संबधी दिक्कते हो सकती है, लेकिन आने जिद्दी स्वभाव के कारण आखिर में जीत इन्ही की होगी
2. वृषभ
उ, ए, ई, औ, द, दी, वो
व्यक्तिव
वृष राशि का स्वामी शुक्र होता है इस राशि के व्यक्ति व्यावहारिक और भरोसेमंद होते हैं। जिन्दगी इनके सामने जैसी आती है, ये अपने लक्ष्य की ओर लगातार आगे बढ़ते जाते हैं, लेकिन इनकी चाल धीमी रहती है इनकी ताकत इनकी ईमानदारी और कड़ा संकल्प होता है। इन्हे अपने मार्ग से डिगाने या इनका ध्यान भटकाना बहुत कठिन होता है.
भविष्य
इस राशि लोग जीवन मे सफल तो होंगे, लेकिन उतने नही जितने की वो उम्मीद करते है हालांकि उनके जीवन की सारी जरूरते आराम से पूरी हो जाएगी, अपने काम महत्वकांक्षी और संतोषी स्वभाव के कारण ये अपने जीवन से ज्यादा उम्मीद भी नही लगाएंगे, हालांकि फिर भी उन्हें औसत सफलता जरूर मिलेगी, इनका वैवाहिक जीवन कही बार काफी अच्छा तो कही बार काफी उतारचढ़ाव वाला होगा, स्वास्थ्य की दृष्टि से इनका जीवन ठीकठाक होगा, हल्की कभी कभी उन्हें छोटीमोटी स्वास्थ्य संबधी दिक्कते हो सकती है, लेकिन फिर इनका जीवन अपने सन्तोषी स्वभाव के कारण अच्छे से और सुखमय बीतेगा.
3. मिथुन
के, को, क, घ, छ, ह, ड
व्यक्तिव
मिथून राशि का स्वामी बुध होता है. इस राशि के लोग कूटनीति, उत्साही और काफी मजाकिया होता है इनकी प्रवति कामुक होती है, साथ ही में ये काफी बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं. इस राशि के लोगों में उत्सुकता और भ्रमणशीलता का स्वभाव होता है. मिथुन राशि के लोग आकर्षक व्यक्तित्व वाले पर अस्थिर स्वभाव एवं कामुक प्रवति के होते है.
भविष्य
इस राशि वालो को काफी जीवन भर्मण और जीवन का रस लेने में बीतेगा. हालांकि काम के प्रति भी इनका रुझान रहेगा, और जीवन मे काफी सफल होंगे. राजनीति में इनकी तकदीर काफी साथ देगी और राजनीतिक क्षेत्र में ये काफी सफल होंगे, इनका वैवाहिक जीवन काफी अच्छा होगा लेकिन अपनी कामुक प्रवति के कारण इनका मन बाहर की और भटकता रहेगा जिससे इनके वैवाहिक जीवन मे कभी कभी खटास आती रहेगी. स्वस्थ्य संबधी इनका जीवन ठीक रहेगा पूरे जीवनकाल में एकाध बड़ी स्वास्थ्य संबधी दिक्कत हो सकती है. बाकी का इनका जीवन थोड़ा उतारचढ़ाव वाला तो थोड़ा सुखमय बीतेगा.
4. कर्क
ह, हे, हो, डा, ही, डो
व्यक्तिव
कर्क राशि का स्वामी चंद्र होता है. इस राशि के लोग स्वभाव से बहुत ज्यादा भावुक होते हैं। ये बाहर से भले ही कठोर नजर आते हैं लेकिन अंदर से बहुत नरम दिल के होते हैं। कई बार इस राशि का यही स्वभाव उन्हें लोगों के लिए कठिनायों का कारण बनता है. करता है। आपका भावुक स्वभाव इन्हें अपनो से दूर नही होने देता है.
भविष्य
इस राशि के लोग काफी नरम दिल होंगे, वो अपने जीवन मे खुद तो बहुत कामयाब तो होंगे आने साथ साथ अपने प्रियजनों को भी सफल बनाने में संयोगी बनेगे. हालांकि अपने भावुक स्वभाव के कारण कही बार इनका इस्तेमाल भी होगा लेकिन फिर भी ये अपनी इस अच्छाई की आदत को नही छोड़ेंगे. जीवन मे इन्हें बहुत कठिनायों का सामना करना पड़ेगा लेकिन फिर भी ये हर कठिनायों पर जीत हासिल करेंगे. वैवाहिक जीवन इनका उत्तम होगा. इनकी जीवनसाथी भी काफी शांत स्वभाव की होगा. स्वास्थ्य संबधी इनका जीवन ठीक रहेगा बस बचपन की किसी पुरानी बीमारी से थोड़ा परेशान हो सकते है.
5. सिंह
म, मे, मी, टे, टा, टी
व्यक्तिव
सिंह राशि का स्वामी सूर्य होता है. इस राशि के लोगों में गजब की नेतृत्व क्षमता होती है. इसे लोग निडर, साहसी और दृढ़-निश्चयी होते हैं. इनका जीवन एक राजा की तरह होता है, और ये ऐसी जिंदगी जीने में ही यकीन रखते हैं. इनका व्यक्तित्व बेहद जोशीला और आकर्षक होता है. यह लोग बेझिझक अपनी बात सबके सामने रखते हैं और अपने फैसलों पर टिके रहते है.
भविष्य
इनका जीवन काफी संघर्षो भरा रहेगा, लेकिन अपनी निडर और साहसी प्रवति के कारण ये हमेशा हर कठिनायों को पार करते जाएंगे. अपनी गजब की नेतृत्व क्षमता के कारण ये हमेशा इस पूरी दुनिया पर राज करने वाले होंगे और लोगो मे भी काफी लोकप्रिय होंगे. लोगो के मन मे भी इनके लिए काफी आदरभाव होने के साथ साथ इनकी आक्रमक प्रवति के कर डर का भाव भी रहेगा. लोगो के बीच इनका स्थान हमेशा प्रथम ही रहेगा. वैवाहिक जीवन मे इनकी जीवनसाथी काफी शांत स्वभाव का होगा और घर मे हमेशा इनकी ही चलेगी. स्वास्थ्य दृष्टिकोण से छोटीमोटी दिक्कतों को छोड़ कर इनका जीवन उत्तम होगा राजनीतिक में भाग्य उत्तम है.
6. कन्या
प, ष, ण, पे, पो, प
व्यक्तित्व
कन्या राशि का स्वामी बुध होता है. इस राशि वाले लोग अपने स्वभाव से बहुत भावुक होते हैं. ये अपने दिल की बहुत सुनते हैं और अधिकांश समय अपनी भावनाओं के हिसाब से ही काम करते हैं. इनका स्वभाव संकोची होता है, जिसकी वजह से वे अपनी बातों को अक्सर छुपाने की कोशिश करते हैं. ये स्वभाव से काफी सेवाभावी होते है. और समय लोगो की मदद के लिए तैयार रहते है
भविष्य
इस राशि के लोगो जीवन औसत और आनंदमय होगा. अपनी सेवाभावी प्रवति के कारण ये लोगो के बीच हमेशा प्रिय और आकर्षक का केन्द्र बनेगे. इनको कपङे जीवन हमेशा लोगो का संयोग मिलता रहेगा जिससे ये अपने जीवन मे आने वाली सारी कठिनाईयो को बड़ी आसानी से पार करते जाएंगे. इस राशि मे लोग अपने परिवार और रिश्तेदारों में भी काफी प्रिय होंगे और सबके बीच इनका काफी सम्मानभाव होगा. अपने शांत और अच्छे स्वभाव की वजह से इनका वैवाहिक जीवन भी काफी उत्तम होगा और अपनी जीवनसाथी के साथ इनके संबंध काफी मधुर होने. स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से इनका जीवन मिलाजुला रहेगा. और ज्यादा कठिनाई नही होगी.
7. तुला
रे, रो, रा, ता, ते, तू
व्यक्तित्व
तुला राशि का स्वामी सूर्य होता है. इस राशि के लोग स्वभाव से काफी अच्छे और मिलनसार होते हैं, और हर किसी के लिए अच्छा ही चाहते हैं. इनमे एक खासियत ये होती है कि ये विवादों को निपटाने में कुशल होते हैं. काम को किस तरह बेहतर तरीके और शिष्टता के साथ किया जाए, इसको ये काफी अच्छे से जानते है.
भविष्य
इस राशि वालो लोग अपने जीवन मे बहुत ही सफल इंसान होंगे. ये जिस भी काम मे हाथ डालेंगे उन्हें हर बार सफलता ही मिलेंगी. अपनी बेहद अच्छी कार्यकुशलता के कारण ये हर काम को बहुत सफलतापूर्वक समाप्त करेंगे. लोगो के बीच में भी ये काफी लोकप्रिय होंगे. उत्पादन संबधित क्षेत्र में इनके खास सफलता मिलेगी, इसके अलावा जमीनी कारोबार में भी इनका भाग्य अच्छा होगा, लेकिन दो लोगो के बीच विवाद में कभी कभी इनको नुकसान हो सकता है. वैवाहिक जीवन इनका अच्छा रहेगा. स्वास्थ्य में सर्दी संबधित समस्यों को छोड़ कर बाकी सब ठीक रहेगा कभी कभार दूसरी भी छोटी बड़ी समस्या हो सकती लेकिन लेकिन वो सामान्य होगी.
8. वृश्चिक
लो, ने, नी, नू, या, यी
व्यक्तित्व
वृश्चिक राशि का स्वामी मंगल होता है. वृश्चिक राशि के लोग काफी बुद्धिमान लेकिन गुस्सेल स्वभाव के होते हैं. ये लोग अपने अपमान को कभी भी नही भूलते हैं. कभी न कभी उसका बदला जरूर लेते है. हर मामले में इस राशि के लोग जांच पड़ताल करके ही काम करते है.
भविष्य
इस राशि के लोगो जीवन मे सफलत तो मिलेगी लेकिन काफी मेहनत के करने के बाद, लेकिन कभी कभी अपने गुस्से के कारण इन्हें मेहनत के अनुकूल सफलता नही मिलेगी जिस सफल के लिए इस राशि के लोग पात्र है, उसे पाने के लिए इन्हें अपने गुस्से ओर नियंत्रण रखना होगा, साथ ही में अपने बदला लेने की भावना पर भी नियंत्रित रखने होगा, कियुकि कही बार बदला लेने के चक्कर मे इन्हें खुद का नुकसान भी उठाना पड़ सकता है, वैवाहिक जीवन ठीकठाक होगा, अपने गुस्सेल स्वभाव के कारण कभी कभार छोटीमोटी नोकझोक चलती रहेगी. स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से ठीक ही रहेगा लेकिन सर संबंधित दिक्कतें हो सकती है. बाकी स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
9. धनु
धा, ये, यो, भी, भू, फा, ढा
व्यक्तित्व
इस राशि का स्वामी गुरु है. इस राशि के लोग स्वभाव से बेहद चंचल एवं विनोदी होते हैं, सामान्य तौर पर यह प्रेम में समर्पित रहते हैं और अपने साथी के लिए बहुत वफादार और भरोसेमंद होते हैं. इस राशि के लोग प्रेमी और नाटकीय प्रकृति के होते हैं. ये लोग महान प्रेमी बनने की चाह रखते हैं.
भविष्य
इस राशि के लोगो को आने जीवन मे अपार सफलता की उम्मीद है. ये जिस काम मे भी हाथ डालेंगे उनमे इन्हें सफलता मिलने की संभावना होगी. लोगो का खास कर परिवार का साथ इनको हमेशा मिलता रहेगा. आने बातूनी स्वभाव का कारण इस राशि लोग हमेशा दूसरे लोगो और परिवार के बीच आकर्षक के केंद बने रहेंगे. वैवाहिक जीवन भी इनका उत्तम होगा. जीवनसाथी से इनके संबंध हमेशा मधुर रहेंगे. वैवाहिक जीवन मे दोनों दंपती के शांत स्वभाव के होने के कारण तालमेल बना रहेगा. प्रकुति प्रेमी होने के कारण प्रकुति से इनका खास लगाव रहेगा. स्वास्थ्य संबंधी छोटीमोटी दिक्कतों को खास कर कमर से सम्बंधित दिक्कतों को छोड़ कर बाकी स्वास्थ्य ठीक रहेगा.
10. मकर
जा, जी, खो, खू, ग, गी, भो
व्यक्तित्व
मकर राशि का स्वामी शनि होता है. इस राशि के लोग मेहनती, समर्पित और वफादार होतेहैं. साथ ही साथ मे ये महान अनुशासनशील प्रवति के होते हैं. इस राशि के व्यक्ति जिस भी गतिविधि को चुनते हैं, उस क्षेत्र में शीर्ष तक पंहुचते हैं. इस राशि के लोग सावधानी और मजबूत दृष्टिकोण के होते है.
भविष्य
इस राशि के लोग जिस भी काम मे हाथ डालेंगे हमेशा ही सफल होंगे. अपनी मेहनती और आशावादी सोच के कारण इन्हें हर कार्य मे सफल मिलेगी. खदान, जमीनी कामो में इनका सफलता का योग अच्छा है, जिस वजह से इनको ऐसे हर कामो में सफलता मिलेगी. अपनी कार्यनिपूर्ण क्षमता के कारण मुश्किल लगने वाले ज्यादातर काम भी इनके लिए बड़े ही आसान होंगे. वैवाहिक जीवन मे इनका अपने जीवनसाथी के साथ योग अच्छा है, इसलिए आने जीवनसाथी के साथ इनका तालमेल अच्छा बना रहेगा. स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से इन्हें कभी कभी पेट से सम्बंधित दिक्कतें हो सकती है, किसी छोटेमोटे ऑपरेशन की भी संभावना है, बाकी का स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार की दिक्कत की संभावना नही है.
11. कुम्भ
गे, गो, सा, सू, से, सो, द
व्यक्तित्व
कुम्भ राशि का स्वामी शनि होता है. इस राशि के लोग बुद्धिमान, समझदार और आत्मविश्वासी स्वभाव के होते हैं, कोई भी कार्य इनके लिए असम्भव नही होता है. ये किसी भी काम को पूरी मेहनत और लगन से करने में विश्वास रखते हैं. इस राशि के लोग अपनी बुद्धिमत्ता की वजह से हर एक क्षेत्र में दूसरों से आगे होते हैं.
भविष्य
इस राशि के लोग अपने बुद्धिमान और समझदार स्वभाव के कारण हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करेंगे, किसी भी कार्य की
गहराई में जाकर कार्य करने की प्रवति के कार्य इन्हें हर कार्य मे सफलता प्राप्त करने की संभावना बढ़ जाएगी. हालांकि कही बार ज्यादा सोचविचार के कारण अच्छे मौके हाथ से निकल सकते है.
फिर भी ज्यादार कामो में इन्हें अच्छी सफलता मिलने की संभावना है. वैवाहिक जीवन इनका उत्तम है लेकिन घर मे स्त्री पक्ष वाले जातक की ज्यादा चलेगी, बाकी आप के जीवनसाथी के साथ इनके संबंध काफी मधुर होंगे. स्वास्थ्य की दृष्टिकोण से इनका जीवन थोड़ा उतारचढ़ाव वाला होगा, लेकिन किसी कम्भीर समस्या की कोई संभावना नही है.
12. मीन
दी, चा, ची, झ, दो, दू
व्यक्तित्व
मीन राशि का स्वामी शनि होता है. इस राशि के लोग काफी चंचल स्वभाव के होते हैं. यदि कोई इनके साथ किसी प्रकार का छल भी करता है तो भी यह उन्हें आसानी से माफ कर देते हैं. अहित करने वालों के प्रति भी इनका आचरण सहानुभूति भरा होता है.
भविष्य
इस राशि के लोग अपनी मेहनत और लगन के कारण हर कार्य मे सफल होंगे. अपने निच्छल और कपटरहित स्वभाव के कारण हर कार्य मे प्रकुति भी इनका साथ देगी. लोग इनके सरल स्वभाव का कही बार फायदा भी उठाना सकते है, लेकिन फिर भी अपनी अच्छाई और सरल स्वभाव को बनाये रखेंगे, और अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ते रहेंगे लोग जितना इनको नुकसान पहुचाना चाहेंगे उतना ही ये सफलता की और बढ़ते जाएंगे कियुकि इनकी सबसे बड़ी ताकत ही इनकी अच्छाई होगी. वैवाहिक जीवन इनका उत्तम होगा. जीवनसाथी से इनके संबंध काफी मधुर और मजबूत होंगे स्वस्थ्य की दृष्टिकोण से इनका जीवन ठीकठाक छोटीमोटी समस्याएं चलती रहेगी जिसका इन पर कोई खास प्रभाव नही पड़ेगा और ये उन्हें नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ते जाएंगे.
(मेरी हर नई पोस्ट पढ़ने के लिए मेरी साइट के नीचे दाईं ओर दिए गए बेल आइकन पर क्लिक करके मुझे फॉलो जरूर करें। अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करे, अधिक जानकारी के लिए, मेरी साइट के ऊपर दाहिनी और दिए गए थ्री लाइन्स पर क्लिक करके मेरी साइट के अबाउट सेक्शन में जाये।)